रोहतक पुलिस के 7 अधिकारी/कर्मचारी सेवानिवृत्त।
Girish Saini Reports

रोहतक। रोहतक पुलिस में कार्यरत 7 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मंगलवार को पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए है। पुलिस लाईन मे आयोजित विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महम हेमेन्द्र सिंह मीना ने सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक राम प्रसाद, उपनिरीक्षक सत्यवान, उपनिरीक्षक नरेश नान्दल, उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र, मुख्य सिपाही राजवीर, मुख्य सिपाही धर्मबीर व चतुर्थ श्रेणी कर्मी तेज बहादुर के उज्जवल भविष्य व स्वास्थ्य की कामना करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट देकर सम्मानित किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र सिंह मीना ने कहा कि सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने जीवन का सबसे कीमती समय पुलिस विभाग को समर्पित किया है। पुलिस विभाग उनका हमेशा ऋणी रहेगा। पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों ने पुलिस विभाग में विभिन्न पदों पर रहकर कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी से अपना कार्य किया है। कल्याण निरीक्षक अब्दुल्ला खॉ ने बताया उपनिरीक्षक रामप्रसाद ने 34 साल, उपनिरीक्षक सत्यवान ने 33 साल, उपनिरीक्षक नरेश नांदल ने 33 साल, उपनिरीक्षक रमेश चन्द्र ने 34 साल, मुख्य सिपाही राजबीर ने 19 साल, मुख्य सिपाही धर्मबीर ने 21 साल व चतुर्थ श्रेणी कर्मी तेज बहादुर ने 27 साल से ज्यादा तक पुलिस विभाग मे कार्य किया है।