Alia Bhatt के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेगी मां

palak sharma report

Alia Bhatt के बाद अब ये एक्ट्रेस बनेगी मां

गौहर खान और जैद दरबार जल्द ही मम्मी पापा बनने जा रहे हैं. दोनों ने बड़े ही खास अंदाज में ये खुशखबरी फैंस और अपने चाहनेवालों के साथ शेयर की है जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर गौहर खान छा गई हैं. गौहर और जैद की शादी के दो साल पूरे होने वाले हैं और दूसरी सालगिरह से ठीक पहने ये गुड न्यूज सुनाकर उन्होंने फैंस, घरवालों, रिश्तेदारों और करीबियों को बड़ा तोहफा दिया है.ये पोस्ट शेयर करते हुए गौहर ने लिखा आप सभी के प्यार और दुआओं की जरूरत है. माशाल्लाह. 2020 में हुई थी शादी गौहर खान और जैद दरबार की शादी 2020 में 25 दिसंबर को हुई थी. खास बात ये थी कि शादी से महज 5-6 महीने पहले ही दोनों पहली बार मिले थे और पहली ही मुलाकात में जैद गौहर को दिल दे बैठे. जैसे तैसे नंबर लेने के बाद दोनों की बातों और मुलाकातों का सिलसिला जारी हुआ और कब प्यार हो गया इन्हें भी पता नहीं चला. दिसंबर में इनकी शादी के चर्चे खूब हुए थे.