साइंस क्विज में पुन्या, प्रेरणा एवं अनु की टीम ने मारी बाजी।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में साइंस सोसायटी द्वारा इंटर कॉलेज साइंस क्विज का आयोजन किया गया। इस क्विज में 7 टीमों ने भाग लिया। प्रथम स्थान पर जीसीडब्ल्यू रोहतक की टीम से पुन्या, प्रेरणा एवं अनु रही। दूसरे स्थान पर जीसीडब्ल्यू रोहतक की टीम से शिवानी, प्रिया एवं प्रियंका रही। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय की टीम से अदिति, आरती एवं पूजा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार वैश्य कॉलेज की टीम से राधिका, पुनीत व सौरभ ने प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. सविता मलिक, डॉ. सुनीता, डॉ. अंशु, सुषमा, गीता, प्रियंका, मंजुला ,सुमिता, सुमंगला, नेहा ,संतोष ,संगीता ,सुदेश आदि मौजूद रहे।