आईएचटीएम के दो विद्यार्थियों ने की यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण।

Girish Saini Reports

आईएचटीएम के दो विद्यार्थियों ने की यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) के दो विद्यार्थियों ने यूजीसी-नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। आईएचटीएम निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने बताया कि विद्यार्थी योगेश दहिया तथा मोहित ने यूजीसी-नेट की परीक्षा पास की है। प्रो. आशीष दहिया तथा एफडीसी निदेशक प्रो. संदीप मलिक ने इस उपलब्धि के लिए योगेश दहिया व मोहित को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ. अनूप, डॉ. शिल्पी समेत अन्य शिक्षकों ने भी इन विद्यार्थियों को यूजीसी-नेट की परीक्षा पास करने पर बधाई दी।