जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महा रक्तदान शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्रित।

Girish Saini Reports

जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए महा रक्तदान शिविर में 300 यूनिट रक्त एकत्रित।

रोहतक। जीवन में परोपकार से बढ़कर कोई उपकार नहीं होता। युवा रक्तदान कर परोपकारी बनें। यह उद्गार वीरवार को खेल परिसर स्थित डॉ. मंगलसेन मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित मेगा वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंप में अध्यक्षीय संबोधन में एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने व्यक्त किए। छात्र कल्याण कार्यालय, एनएसएस, वाईआरसी, एमडीयू-सीपीएएस, हेल्थ सेंटर तथा एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर रोहतक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में लगभग 300 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में सर्वप्रथम जलियांवाला बाग नरसंहार में बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी। उन्होंने बैसाखी की बधाई देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए इस विशेष दिन पर इस महा रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि एमडीयू स्वामी दयानंद के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समाजसेवा के कार्य में जुटा है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि दुनिया में किसी का जीवन बचाने से नेक कार्य दूसरा नहीं हो सकता। उन्होंने उपस्थित रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए बैज लगाकर उन्हें सम्मानित किया। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, ग्रुप कमांडर, एनसीसी हेडक्वार्टर, रोहतक ने स्वयं रक्तदान कर इस शिविर में अपनी आहूति डाली। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह एवं जोश से भाग ले रहे हैं। बतौर विशिष्ट अतिथि बीपी जैन स्किल डेवलपमेंट सेंटर की निदेशक समृद्धि जैन तथा समाजसेवी सुरेश गुप्ता भी इस अवसर पर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए विशेष तौर पर उपस्थित रहे। युवा कल्याण निदेशक डॉ. जगबीर राठी ने कार्यक्रम का संचालन किया। वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अंजु धीमान ने स्वागत भाषण दिया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। डायरेक्टर, यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रो. राधेश्याम ने आभार जताया। इस दौरान खेल निदेशक प्रो. आरपी गर्ग, प्रो. सोनिया मलिक, प्रो. सत्यवान बरोदा, प्रो. कुलताज, प्रो. सपना गर्ग, लाइब्रेरियन डॉ. सतीश मलिक, उप निदेशक खेल डॉ. शकुंतला बेनीवाल, एमडीयू हेल्थ सेंटर प्रभारी डॉ. स्वाति, गैर शिक्षक संघ प्रधान जयबाग मलिक, महासचिव सुरेश कौशिक, पीआरओ पंकज नैन, सहायक निदेशक युवा कल्याण डॉ. प्रताप राठी समेत एमडीयू के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के एनएसएस, वाईआरसी, एनसीसी, आउटरीच वालंटियर्स, कार्यक्रम अधिकारी, खेल प्रशिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।