पर्यावरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अभी प्रथम।
Girish Saini Reports

रोहतक। एलपीएस बोसार्ड एवं यूपीएस लक्ष्मी के एमडी राजेश जैन द्वारा चलाए जा रहे नो टू प्लास्टिक अभियान के तहत भगवान् महावीर लाइब्रेरी में पर्यावरण एवं नो टू प्लास्टिक पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भगवान महावीर लाइब्रेरी के 50 सदस्यों ने भाग लिया। ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आयोजित इस प्रतियोगिता में पर्यावरण तथा नो टू प्लास्टिक पर आधारित 35 प्रश्न पूछे गए। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अभि ने प्रथम, विकास ने दूसरा व विक्रम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेताओं को एलपीएस बोसार्ड एवं यूपीएस लक्ष्मी के अधिकारियों नेहा मेहंदीरत्ता, सन्नी निझावन व मीनाक्षी वासन ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा दो प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुस्कार भी प्रदान किए गए। इस मौके पर रामदिया, कनिका, दिलबाग, संदीप, परम, निधि, कुसुम, ममता एवं अन्य लाइब्रेरी सदस्य मौजूद रहे।