कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास से संचार कौशल में महारत हासिल की जा सकती है: डा. नीलम हुड्डा

Girish Saini Reports

कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास से संचार कौशल में महारत हासिल की जा सकती है: डा. नीलम हुड्डा

रोहतक। प्रभावी संचार कौशल समय की जरूरत है। कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास से संचार कौशल में महारत हासिल की जा सकती है। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) के ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा-संचार कौशल विषय पर आयोजित विशेष व्याख्यान कार्यक्रम में ये उद्गार अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. नीलम हुड्डा ने व्यक्त किए। अपने संबोधन में डा. नीलम हुड्डा ने विद्यार्थियों को जीवन में संचार कौशल की महत्ता से अवगत करवाया। डा. नीलम हुड्डा ने कहा कि आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफल होने के लिए संचार कौशल में पारंगत होना अनिवार्य है। संचार कौशल को वर्तमान युग की आवश्यकता बताते हुए डा. नीलम हुड्डा ने विद्यार्थियों को बेहतर संचार कौशल के टिप्स बताए। यूआईईटी के ह्यूमैनिटीज विभाग की प्राध्यापिका डा. मंजीत कौर ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए व्याख्यान कार्यक्रम की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। डा. मंजीत कौर ने संचार कौशल को व्यक्तित्व विकास की धुरी बताया। प्राध्यापिका डा. चंचल हुड्डा ने अतिथि वक्ता का आभार जताते हुए कहा कि कम्युनिकेशन स्किल्ज इंप्रूव करना लाइफ टाइम प्रोसेस है। उन्होंने विद्यार्थियों को बेहतर संचार कौशल के निरंतर अभ्यासरत रहने की बात कही। इस व्याख्यान कार्यक्रम में आर्टिफिसियल इंटेलीजेंस एंड मशीन लर्निंन, सिविल इंजीनियरिंग, बायोटेक, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग आदि विभागों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।