कार्य-विस्तार पर कुलपति को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी

Girish Saini Reports

कार्य-विस्तार पर कुलपति को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी

रोहतक। एमडीयू में प्रो. राजबीर सिंह को बतौर कुलपति तीन वर्ष के लिए कार्य-विस्तार पर विश्वविद्यालय परिसर में खुशी की लहर दौड गई है। विश्वविद्यालय के संकाय अधिष्ठाताओं, विभागाध्यक्षों, प्राध्यापकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों, गैर शिक्षक कर्मियों, सेवानिवृत्त कर्मियों, शहर के प्रबुद्ध नागरिक तथा हरियाणा के अलग-अलग शहरों से शिक्षाविदों ने एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह से भेंट की, पुष्पगुच्छ भेंट किए, तथा उनको हार्दिक बधाई दी। सभी ने कुलपति को इस विस्तारित कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा समेत स्टेच्युटरी अधिकारियों, विभिन्न संकायों के डीन तथा विभागाध्यक्षों ने कुलपति से भेंट कर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने इस मौके पर उपस्थित एमडीयू समुदाय का उनकी हार्दिक शुभकामनाओं के लिए आभार जताया। वहीं गैर शिक्षक कर्मचारी संघ ने भी कुलपति प्रो.राजबीर सिंह को तीन साल का सेवा विस्तार मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान जयबाग मलिक समेत अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने कुलपति प्रो. राजबीर सिंह को पुष्प गुच्छ भेंट कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने जो अहम जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वो इस जिम्मेदारी को पूरी कर्तव्य बोध के साथ पूरा करेंगे। कुलपति ने विश्वविद्यालय समुदाय के सभी स्टेक होल्डर्स तथा उनको शुभकामना देने वाले सभी व्यक्तियों का हृदय से आभार जताया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि वे एमडीयू को उत्कृष्टता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेंगे।