*महिला से लूट-मारपीट के पांच आरोपी घटना के 15 घंटे के अंदर गिरफ्तार : दो जने जीवराज हत्याकांड के भी है आरोपी*
ravinder singh report

दौसा 11 जनवरी। नांगल राजावतान थाना पुलिस ने मंगलवार को महिला के साथ लूट और मारपीट की घटना का मात्र 15 घंटे में खुलासा कर पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की राशि 6000 रुपये व चांदी की चैन बरामद की है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से दो जने जीवराज हत्याकांड के आरोपी भी है। एसपी संजीव नैन ने बताया कि पीड़ित महिला ने अपने परिजन के संग आकर मंगलवार को थाना नांगल राजावतान में नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध मारपीट कर नकद रुपए एवं सोने की चेन लूट कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में 9 सदस्यों की विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता से घटना में शामिल आलूदा थाना पापड़दा निवासी राहुल मीणा (25) व मुकेश मीणा (27), छारेड़ा थाना नांगल राजावतान निवासी लक्ष्मीनारायण उर्फ सिन्या मीणा (27), बैजवाड़ी थाना नांगल राजावतान निवासी रामनिवास उर्फ निवास मीणा (26) एवं बालावास थाना पापड़दा निवासी अशोक मीणा (26) को गिरफ्तार कर लूटे गए 6000 रुपये एवं एक चांदी की चेन बरामद की है। ------------