राजस्थान में आप पार्टी की मजबूती के लिए मंथन बैठक आयोजित।

Girish Saini Reports

राजस्थान में आप पार्टी की मजबूती के लिए मंथन बैठक आयोजित।

नई दिल्ली। राजस्थान में सत्तासीन कांग्रेस और विपक्षी दल भाजपा में जारी अंतर्कलह के बीच आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी है। इसी कड़ी में राजस्थान के 150 से अधिक आप कार्यकर्ताओ की संभागवार एक बैठक का आयोजन किया गया। नई दिल्ली में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने की। बैठक की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने बताया कि संगठन की इस बैठक में पार्टी का राजस्थान में बूथ स्तर पर विस्तार और चुनाव से पहले आप पार्टी को प्रदेश के सभी जिलों में मजबूत करने पर विचार मंथन किया गया। पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे आम आदमी पार्टी की नीतियों और कार्य को जन-जन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ें। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी जनता की मूलभूत समस्याओं और प्रदेश के विकास के लिए सड़क से विधानसभा तक लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान मौजूद कार्यकर्ताओं से पार्टी विस्तार को लेकर सुझाव भी मांगे गए।