स्वामी विवेकानंद के दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए स्वयंसेवकों को किया प्रेरित।

Girish Saini Reports

स्वामी विवेकानंद के दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए स्वयंसेवकों को किया प्रेरित।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के आईएचटीएम में वीरवार को - नेशनल यूथ डे: रोल ऑफ यूथ इन नेशन बिल्डिंग विषय पर एक दिवसीय एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्यातिथि आरएसएस के प्रांत प्रचारक विजय ने इस एनएसएस शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन के अहम पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए एनएसएस वालंटियर्स को राष्ट्र निर्माण के लिए जागृत किया। उन्होंने उपस्थित जन को स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में वालंटियर्स से स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के विचार को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण के लिए आगे आएं। कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्रो. भगवान सिंह चौधरी, प्रो. प्रवेश तथा प्रो. सौरभ चौधरी ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। अधिष्ठाता, छात्र कल्याण एवं एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. राजकुमार ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया। राजकीय महाविद्यालय, सांपला के डॉ. अनिल ने कार्यशाला में बतौर अतिथि शामिल हुए। डॉ. धीरज खुराना ने कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। मंच संचालन डॉ. श्री भगवान तथा आभार प्रदर्शन डॉ. सोनू देहमीवाल ने किया। इस मौके पर डॉ. अंजू पंवार, डॉ. जितेन्द्र राठी, डॉ. मनोज कुमार तथा डॉ. रीतू गिल समेत अन्य एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं वालंटियर्स मौजूद रहे। कार्यशाला के दोपहर बाद के सत्र में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें राजनीति विज्ञान विभाग की वर्षा ने प्रथम, विधि विभाग की आशा ने दूसरा व गणित विभाग की रीमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मडूटा प्रधान डॉ. विकास सिवाच ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।