देश मैं एक बार फिर कॉविड की दस्तक

anant tripathi report

देश मैं एक बार फिर कॉविड की दस्तक

जयपुर। देश मैं एक बार फिर कॉविड की दस्तक को देखते हुए जनता में एक बार फिर डर का माहौल नजर आने लगा है , इसी विषय पर आज आम आदमी पार्टी के युवा नेता पीयूष शर्मा ने राजस्थान में इसके किसी भी तरह से प्रवेश पर रोक लगाने को पूर्व मैं ही सरकारी मशीनरी को लगने हेतु आज राज्य सरकार से अनुरोध किया, पीयूष शर्मा ने कहा राजस्थान में अभी बैंकॉक, दुबई, आबूधाबी, शारजाह सहित अन्य देशों से फ्लाइट्स आ रही है, लेकिन एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की कोविड जांच नहीं की जा रही। लोगो मैं भी इसकी रोकथाम के लिए पुनः जागरूकता भी जरूरी है, उन्होंने जनता से भी अपील करते हुए कहा की जब इस त्रासदी की लहर थी जैसे हम तब जागरूक थे उसी तरह एक बार पुनः जागरूक होना होगा सामाजिक दूरी, मास्क का इस्तेमाल बंद नहीं करना चाहिए , मास्क हमे बढ़ते प्रदूषण से भी बचाता है , जिन लोगो ने अभी तक अपनी आगे की डोज नही लगवाई है उन्हे स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर इसे जरूर लगवा लेना चाहिए, आज जयपुर शहर मैं भी पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ रही है, आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भी इस हेतु जन जागरण का कार्य करेगा, हर आम आदमी का अच्छा स्वास्थ्य और सुरक्षा राजनीतिक विचारधारा को छोड़कर मानवता का कार्य है इस हेतु सभी को मिल कर कोविड ही नही सभी स्तर पर देश हित का मनोभाव लेकर जुटना होगा, आगे पीयूष शर्मा ने एक बड़े समाचार पत्र के बच्चों के बढ़ते आत्महत्या की घटनाओं के सर्वे को सही और जरूरी बताते हुए कहा की आज छोटी उम्र मैं ही बच्चो का अवसाद मै जाना, नशे की लत का कम उम्र मैं शिकार हो जाना जैसी घटनाओं पर भी नई शिक्षा नीति के तहत बच्चो के मानसिक विकास पर काम करने की जरूरत है, अब बदलते परिदृश्य पर युवा वर्ग को नशे और आत्महत्या के प्रति बड़े स्तर पर जागरूक करने की भी जरूरत है। मैं आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते मेरा प्रयास है की शिक्षाविद, समाज के वरिष्ठ जनों के सानिध्य मैं जल्द ही इन विषयों पर चर्चा , वर्कशॉप के माध्यम से इन के निदान के लिए कार्य योजना बनाने के लिए प्रयनशील हु, जल्द ही एक शैक्षिक परिचर्चा का आयोजन विभिन्न जनपदों में चौपाल के माध्यम से होगा।