एमकेजेके में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

Girish Saini Reports

एमकेजेके में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित।

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने किया। इस शिविर में डेंटल सर्जन डॉ. सुमित जुनेजा, सिविल हॉस्पिटल से चीफ नेत्र अधिकारी डॉ. दिनेश शर्मा तथा स्टाफ नर्स राधा व ईशा ने स्वयं सेविकाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दिया। उन्होंने दांतों और आंखों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरतने के सुझाव भी दिए। उन्होंने साधारण नमक की जगह सेंधा नमक व काले नमक का प्रयोग करने के फायदे बताए। उन्होंने चीनी, मैदा व नमक को सेहत के लिए सफेद जहर बताते हुए उनके कम से कम सेवन करने की बात कही। इस मौके पर स्वयं सेविकाओं को रक्तदान व नेत्रदान करने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस शिविर का आयोजन यूथ रेडक्रॉस काउंसलर डॉ. दीपिका, डॉ. धनपति व संतोष के नेतृत्व में किया गया। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने सभी अतिथियों को पौधा भेंट कर आभार व्यक्त किया।