जीयू के विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कुलपति ने किया ई-माइग्रेशन पोर्टल लांच।

Girish Saini Reports

जीयू के विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कुलपति ने किया ई-माइग्रेशन पोर्टल लांच।
जीयू के विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन ले सकेंगे माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कुलपति ने किया ई-माइग्रेशन पोर्टल लांच।

गुरुग्राम। माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए अब गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को विवि के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। जीयू ने माइग्रेशन शाखा को ऑनलाइन कर दिया है। गुरुग्राम विवि के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को जीयू के ई-माइग्रेशन पोर्टल को लांच किया। इस पोर्टल के तहत विद्यार्थियों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने के लिए विवि में आकर इस प्रक्रिया को पूरा नहीं करना पड़ेगा। विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से इस प्रक्रिया को पूरा कर माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जीयू के पोर्टल gurugramuniversity.ac.in पर माइग्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसमें फीस भी ऑनलाइन ही जमा करवाई जा सकती है। माइग्रेशन के लिए निर्धारित फीस जमा करवाने के पश्चात एक ही दिन में छात्रों को माइग्रेशन सर्टिफिकेट मिल जाएगा । उल्लेखनीय है कि पिछले एक साल के दौरान ई गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए गुरुग्राम विश्वविद्यालय ने आल स्टूडेंट्स फॉर्म ऑनलाइन, ऑनलाइन फीस सबमिशन, संबद्ध कॉलेजों सहित सभी विद्यार्थियों के लिए ई-सेवाएं आदि लागू किए हैं। कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि निकट भविष्य में ई-ऑफिस, विद्यार्थियों के लिए ई-शिकायत तंत्र प्रणाली, भंडार प्रबंधन, शाखाओं व कार्यालयों का स्वचालन आदि भी लागू करने की योजना है। ई-माइग्रेशन पोर्टल के लांच पर खुशी जाहिर करते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि अधिकतर स्टूडेंट्स अंडर-ग्रेजुएशन करने के बाद दिल्ली, चंडीगढ़ जैसे शहरों का रुख करते हैं। इस दौरान माइग्रेशन सर्टिफिकेट लेने में उनका काफी समय बर्बाद होता है। विद्यार्थियों के हित में ई-माइग्रेशन की सुविधा शुरू की गई है। इससे हजारों विद्यार्थियों के समय व धन की बचत होगी। ई-माइग्रेशन पोर्टल लांच के मौके पर डीन डॉ. अशोक खन्ना, जीयू प्रवक्ता कपिल सहित अन्य अधिकारी, प्राध्यापक, गैर शिक्षक कर्मी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।