सेव मैक्स के सीईओ रमन दुआ ने किया अर्पण संस्था का दौरा।

Girish Saini Reports

सेव मैक्स के सीईओ रमन दुआ ने किया अर्पण संस्था का दौरा।

रोहतक। मूल रूप से रोहतक वासी एवं कनाडा की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनी सेव मैक्स के सीईओ रमन दुआ ने सोमवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित अर्पण मानसिक दिव्यांग संस्था का दौरा किया। अर्पण संस्था में पहुंचने पर यहां के नन्हे मुन्ने बच्चों ने रमन दुआ का स्वागत किया। संस्था परिसर का दौरा कर रमन दुआ ने यहां के विशिष्ट छात्रों से रूबरू होकर उनकी विशेष पाठ्य शैली और दिनचर्या को समझा। मानसिक दिव्यांग छात्रों ने अतिथियों के समक्ष अपनी चित्रकला भी प्रदर्शित की। प्राचार्य नीलम कटारिया ने अर्पण संस्था के गठन से लेकर मानसिक दिव्यांग छात्रों के चहुंमुखी विकास और उन्हें आत्मनिर्भर बनाए जाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों से अवगत करवाया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रयासों की सराहना करते हुए रमन दुआ ने कहा कि मानसिक दिव्यांग भी हमारे समाज का अभिन्न अंग है। उन्हें स्वावलंबी बनाने की दिशा में हम सब का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने इन विद्यार्थियों की शैक्षणिक जरूरतों में हर संभव सहयोग का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर निधि दुआ, श्रेया दुआ, रैंकिन चोपड़ा, कमल बजाज सहित अर्पण संस्था का स्टाफ मौजूद रहा।