शिक्षा का मूल उद्देश्य समाज सेवाः कुलपति प्रो. राजबीर सिंह
Girish Saini Reports

रोहतक। मदवि के यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के अंतर्गत बुधवार को राधाकृष्णन सभागार में एनएसएस तथा यूथ रेड क्रॉस के सहयोग से- आउटरीच एंड सोशल ट्रांसफॉर्मेशन विषय पर एक दिवसीय कैपेसिटी बिल्डिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के निदेशक प्रो. राधेश्याम ने प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यशाला की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला और कार्यशाला की रूपरेखा प्रस्तुत की। बतौर मुख्यातिथि हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट, पंचकूला की चेयरपर्सन डॉ. शरणजीत कौर ने इस कार्यशाला में शिरकत की। इस कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कहा कि शिक्षा का मूल उद्देश्य समाज सेवा है। विद्यार्थी शिक्षा से ज्ञान अर्जित कर उसका उपयोग समाज के कल्याण के लिए करें। उन्होंने विद्यार्थियों से जनसेवा कर अपना मानव धर्म निभाने का आह्वान किया। इस कार्यशाला के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कुलपति ने कहा कि छोटे छोटे कदमों से बड़ी दूरी तय की जाती है। इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि आउटरीच गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इससे जोड़ने के लिए एमडीयू निकट भविष्य में यूनिवर्सिटी आउटरीच प्रोग्राम के लिए एक या दो क्रेडिट का कोर्स भी शुरू करेगा। इस मौके पर ग्रीन वालेंटियर स्कीम के ब्रोशर का विमोचन किया गया। इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन अखिल भारतीय सहसंपर्क प्रमुख, भारतीय शिक्षण मंडल पुष्पेन्द्र राठी रहे। मंच संचालन डॉ. एकता नरवाल ने किया। आभार प्रदर्शन यूथ रेड क्रॉस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अंजू धीमान ने किया। इस मौके पर मनोविज्ञान विभाग से प्रो. सोनिया मलिक, बॉटनी विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता हुड्डा, यूटीडी आउटरीच कॉर्डिनेटर डॉ. सुरेंद्र यादव, पीआरओ पंकज नैन, वाईआरसी फील्ड कोऑर्डिनेटर एमसी धीमान, मदवि तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विभागाध्यक्ष/प्राचार्य/शिक्षक, रेड क्रॉस काउंसलर, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी,आउटरीच प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर और स्वयंसेवक मौजूद रहे।