जीयू में कार्यशाला: लक्ष्य सामने रखकर आगे बढ़ेने पर सफलता निश्चित रूप से मिलेगीः डॉ. नूपुर तिवारी

Girish Saini Reports

जीयू में कार्यशाला: लक्ष्य सामने रखकर आगे बढ़ेने पर सफलता निश्चित रूप से मिलेगीः डॉ. नूपुर तिवारी

गुरूग्राम। गुरुग्राम विवि के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कुलपति प्रो. दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का विषय जीवन का उद्देश्य ढूंढना एवं कौशल विकास और नेतृत्व रणनीति रहा। बतौर मुख्य वक्ता मोटिवेशनल स्पीकर तथा हील टोक्यो व हील इंडिया मूवमेंट की संस्थापक डॉ. नूपुर तिवारी ने कार्यशाला में शिरकत की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. नूपुर तिवारी ने कहा कि आपके पास एक क्लियर विज़न होना चाहिए। आपको पता होना चाहिए कि आपके जीवन का उद्देश्य क्या है। अपने लक्ष्य को सामने रखकर जब आप जीवन में आगे बढ़ेंगे तो निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। आपका विजन आपके सपनों और पैशन से तय होता है इसलिए हालात कितने भी कठिन क्यों न हो, उम्मीद का दामन कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कौशल विकास और नेतृत्व रणनीति पर बोलते हुए कहा कि समय के साथ प्रशिक्षण, जागरूकता, अभ्यास और अनुभव के साथ सीखने से अच्छे नेतृत्व कौशल का निर्माण किया जा सकता है। एक अच्छा लीडर अपनी क्षमताओं, ताकत और कमजोरियों को जानता है, जो उसे कई नए कौशल सीखने, अपने मौजूदा कौशल में सुधार करने में मदद करता है। कार्यशाला के प्रारंभ में फैकल्टी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डीन डॉ. अशोक खन्ना ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए उनका परिचय दिया। इस कार्यशाला में प्राध्यापक एवं विद्यार्थियों का सहभागिता रही।