नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने संभाला कार्यभार
Girish Saini Reports

रोहतक। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक रोहतक हिमांशु गर्ग ने बुधवार को कार्यालय पुलिस अधीक्षक पहुँचकर पुलिस अधीक्षक रोहतक का कार्यभार संभाला लिया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यालय में पुलिस अधीक्षक ने जिला में तैनात अधिकारियों के साथ मुलाकात की। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु गर्ग जिला रोहतक का कार्यभार संभालने से पहले पुलिस मुख्यालय, पंचकूला तथा उससे पहले पुलिस अधीक्षक सोनीपत के पद पर तैनात रहे है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार लोहचब, पुलिस अधीक्षक हेमेन्द्र कुमार मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण, डीएसपी यशपाल सिंह, डीएसपी डॉ. रविन्द्र, डीएसपी महेश कुमार, डीएसपी विवेक कुंडु व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने अपनी प्राथमिकताओं बारे बताते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य कार्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना, अपराध की रोकथाम करना व अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करना है। प्रजातंत्र में हर व्यक्ति को अपना जायज मांगो को जायज तरीके से कानून के दायरे में रहकर रखने का अधिकार है। किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नही है। जो कोई व्यक्ति कानून के खिलाफ जाकर कार्य करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहतक पुलिस अथक प्रयास करेंगी कि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके तथा आपराधिक वारदातों को जल्द से जल्द हल किया जाए। आजकल तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरूक करने की आवश्यकता है। साइबर अपराध से बचने के संदर्भ में आमजन को जागरूक किया जाएगा तथा साइबर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा यातायात व्यवस्था, नशीले पदार्थ की अवैध बिक्री, अवैध कारोबार आदि को हल करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे।