एमकेजेके में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न, शिखा बनी बेस्ट एथलीट।
Girish Saini Reports

रोहतक। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में बुधवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रेसलिंग में अर्जुन अवॉर्डी अशोक गर्ग ने शिरकत की। प्राचार्य डॉ. रश्मि लोहचब ने बुके देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को जीवन शारीरिक मेहनत, अच्छा खानपान, आराम तथा कर्तव्य परायणता का महत्व बताते हुए कहा कि इन्हीं गुणों को अपनाकर जीवन में आगे बढ़ना है। साथ ही खेलों में अपना स्तर ऊंचा उठाने का प्रयास करना है। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य रुप से 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर व 800 मीटर रेस तथा शॉट पुट, जैवलिन थ्रो व रिले रेस आयोजित की गई। खिलाड़ियों की चाटी रेस का भी आयोजन किया गया। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एमडीयू के डीन प्रो. अनूप मान ने शिरकत की। उन्होंने छात्राओं को अनुशासन में रहकर खेलों में अपनी भागीदारी को बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक, प्रमाणपत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बेस्ट एथलीट के रूप में बीएससी स्पोर्ट्स साइंस फाइनल ईयर की छात्रा शिखा को चुना गया। शिखा को 2100 रुपये तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय की सभी प्राध्यापक तथा छात्राएं मौजूद रही।