कार्यालयी कामकाज को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी जरूरीः प्रो. नसीब सिंह

Girish Saini Reports

कार्यालयी कामकाज को सरल एवं प्रभावी बनाने के लिए प्रौद्योगिकी जरूरीः प्रो. नसीब सिंह

रोहतक। कार्यालयी कामकाज को सरल, सुगम एवं प्रभावी बनाने के लिए कर्मियों को प्रौद्योगिकी को अपनाना होगा। यह बात एमडीयू के कंप्यूटर साइंस एवं एप्लीकेशन्ज विभागाध्यक्ष तथा डिजिटल लर्निंग सेंटर के निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल ने शुक्रवार को एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज द्वारा- आईटी स्किल्स फॉर नॉन टीचिंग स्टाफ विषयक ट्रेनिंग सत्र में बतौर रिसोर्स पर्सन कही। आईएचटीएम के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित इस ट्रेनिंग सत्र में प्रो. नसीब सिंह गिल ने कार्यालयी कामकाज में आईटी की महत्ता पर विस्तार से जानकारी दी। प्रो. नसीब सिंह गिल ने कहा कि एनईपी 2020 में आईटी बेस्ड शिक्षा पर विशेष फोकस करने पर बल दिया गया है, ऐसे में शिक्षण संस्थानों की कार्यालयी कार्यप्रणाली को भी आईडी बेस्ड होना होगा। उन्होंने कामकाज में आईटी टूल्स की सही जानकारी एवं उसके प्रभावी इस्तेमाल के तौर-तरीकों को नॉन टीचिंग स्टाफ के साथ साझा किया और इसमें महारत हासिल करने का आह्वान किया। वित्त अधिकारी मुकेश भट्ट ने लेखांकन कार्यों में आईटी के प्रभावी उपयोग बारे बताया। मुकेश भट्ट ने कार्यालयी वित्त प्रबंधन एवं आईटी टूल्स के सही क्रियान्वयन बारे भी व्यावहारिक जानकारी दी। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कॉलेज के कोऑर्डिनेटर डॉ. अनार सिंह ढुल ने कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला तथा अंत में आभार जताया। एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाफ कालेज के डिप्टी कोऑर्डिनेटर नितिन सिवाच ने कार्यक्रम आयोजन में सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में पीआरओ पंकज नैन, एमडीयू के विभिन्न कार्यालयों एवं विभागों में कार्यरत नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्य शामिल हुए।