महावीर जयंती पर निकाली शोभा यात्रा।
Girish Saini Reports

रोहतक। जैन सभा रजिस्टर्ड रोहतक के तत्वाधान में भगवान महावीर स्वामी के 2622 वें जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा स्वर्ण रथ यात्रा एवं गुरु सुदर्शन जन जागरण यात्रा निकाली गई। मीडिया प्रभारी राजीव जैन ने बताया कि शोभा यात्रा को पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर, समाज सेवी दीपक जैन, समाज सेवी राजेश जैन, नवीन जैन, विनोद जैन सहित अन्य ने धर्म की झण्डी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए रवाना किया। सराय मोहल्ला अतिशय क्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर रथ यात्रा भगवान महावीर मार्ग अप्रोच रोड, रेलवे रोड, दुर्गा भवन मंदिर, इंदिरा मार्केट, केवल गंज, बाबरा बाजार मंदिर, बड़ा बाजार, पिथवाड़ा मौहल्ला, दिल्ली दरवाजा, गोहाना अड्डा, शांत माई चैक, शहर के सभी स्थानकों व दिंगबर जैन मंदिरों में होते हुए वापिस सिविल रोड स्थित सराय मोहल्ला अतिशय क्षेत्र दिगंबर जैन मंदिर में पहुंची। यहां इन्द्रो ने 108 कलशो द्वारा श्रीजी का अभिषेक कर महाशांति धारा दी। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने भगवान महावीर के संदेश का प्रसार किया। झांकियों के द्वारा शाकाहार को खानपान सभी जीवो को आवेदन प्लेकार्ड आदि लेकर जीवों को बचाने का संदेश दिया गया।