कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में तुषार प्रथम, भावना द्वितीय तथा प्रिया तृतीय रही

Girish Saini Reports

कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में तुषार प्रथम, भावना द्वितीय तथा प्रिया तृतीय रही

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के मार्गदर्शन में स्पीकाथॉन क्लब ने किस्सा नामक कहानी सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो मनोज दयाल थे। निर्णायक की भूमिका एचएसबी के प्रो. तिलक सेठी, गणित विभाग की डॉ. रेणु मुवाल और निमिषा सूर्यांशी ने निभाई कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक (प्लेसमेंट) प्रताप सिंह ने की। कुलपति प्रो. बलदेव राज कंबोज ने विद्यार्थियों के संचार कौशल में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत स्पीकाथॉन क्लब को बधाई दी। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने सभी विद्यार्थियों से स्पीकाथॉन क्लब द्वारा दिए गए इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की। इस कार्यक्रम में 25 प्रतिभागियों सहित 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर मनोज दयाल ने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में संचार कौशल के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि कहानी कहने से न केवल संचार कौशल में सुधार होता है, बल्कि हम नैतिक मूल्यों से भी जुड़ते हैं। उन्होंने कहानी कहने के विभिन्न पहलुओं और तरीकों के बारे में भी बताया। प्रतिभागियों ने शिक्षाओं पर आधारित कहानियां सुनाईं। स्टीफन हॉकिंग की कहानी भी सुनाई गई जिन्होंने शारीरिक रूप से विकलांग होने के बाद भी अंतरिक्ष विज्ञान में अपना नाम बनाया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्य वीर ने बताया कि तुषार प्रथम, भावना मित्तल द्वितीय तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रही। प्रीति को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलगीत से और समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम का संचालन रिया ने किया।