कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने किया आवासीय परिसर का दौरा, समस्याओं के जल्द निपटारे के दिए निर्देश।

Girish Saini Reports

कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने किया आवासीय परिसर का दौरा, समस्याओं के जल्द निपटारे के दिए निर्देश।

रोहतक। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने वीरवार को एमडीयू के आवासीय परिसर टाइप-टू, टाइप वन-ए फ्लैट्स तथा टाइप वन-ए का दौरा किया और कर्मियों की समस्याओं के बारे में जाना। कार्यकारी अभियंता जेएस दहिया इस विजिट में कुलसचिव के साथ रहे। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को इस दिशा में तेजी से कार्य करने के उचित दिशा-निर्देश दिए। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने कहा कि एमडीयू प्रशासन कर्मियों को विवि में कार्य करने के अनुकूल वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में आवासीय परिसर में भी कर्मियों को स्वस्थ माहौल मिले, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एमडीयू गैर शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रधान जयबाग मलिक तथा महासचिव सुरेश कौशिक ने कुलसचिव को आवासीय परिसर से संबंधित कर्मियों की समस्याओं से अवगत करवाया। आवासीय परिसर में सडक़ों के निर्माण एवं मरम्मत कार्य, टाईप 2 और टाईप 2-ए के बीच के खाली मैदान की साफ-सफाई, बैडमिंटन कोर्ट तथा कुछ आवासों के रेनोवेशन समेत अन्य समस्याएं कुलसचिव के सामने रखी। जिनका मौके पर ही निपटारा करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तय सीमा में इन समस्याओं को दूर करने के आदेश दिए। इस दौरान कार्यकारी अभियंता जे.एस. दहिया, बागवानी कंसल्टेंट निरंजन कुमार, पीआरओ पंकज नैन, जेई सुरेंद्र फौगाट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।