जीत की खुशी मनाने की जगह भाजपा पर भड़के मुख्यमंत्री केजरीवाल
न्यूज़ डेस्क रिपोर्ट
दिल्ली नगर निगम चुनाव टलने के पश्चात् सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी शासित केंद्र सरकार एवं राज्य निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा है। सीएम ने सीधे रूप से इसे बीजेपी को हार का डर करार दिया है।
वहीं, दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग को केंद्र सरकार के सामने घुटने टेकने का इल्जाम लगाया है। केजरीवाल ने सवाल किया कि क्या अब चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम करेगा? और क्या मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे? जबकि डिप्टी सीएम ने चुनावों को टालने के आयोग के कदम को लोकतंत्र की हत्या बताया है।
वही आयोग की ओर से चुनाव की दिनांक घोषित न करने की खबर प्राप्त होने के पश्चात् सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बीजेपी की इस साजिश का मुंहतोड़ जवाब देगी तथा MCD में 260 सीटों के साथ आप की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि निगम चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या अब चुनाव आयोग केंद्र सरकार के दबाव में काम करेगा? और क्या मोदी जी अब इस देश में चुनाव भी नहीं कराएंगे?
वही दूसरी ओर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब बीजेपी, दिल्ली MCD चुनावों में बुरी तरह हारती हुई दिखाई दे रही है तो उसने लोकतंत्र का गला घोटना आरम्भ कर दिया है। उनका आरोप है कि बीजेपी ने साम-दाम-दंड-भेद का इस्तेमाल कर चुनाव आयोग को घुटनों पर लाकर रेंगने को विवश कर दिया है। आयोग ने इसी से दिल्ली MCD चुनावों की दिनांक टाल दी। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब देश का चुनाव आयोग जिसके कंधों पर संविधान ने बाबा साहेब ने यह जिम्मेदारी दी कि वह वक़्त पर निष्पक्ष तरीके से चुनाव करवाएगा, किन्तु उसी चुनाव आयोग ने लोकतंत्र का गला घोंट दिया है।