पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा का ब्राह्मण सभा ने किया स्वागत।
Girish Saini Reports

रोहतक। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा का ब्राह्मण सभा ने स्वागत किया है। सभा के प्रधान सुरेंद्र शर्मा बड़ौता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भगवान परशुराम महाकुंभ में ब्राह्मण समाज के हित में अपेक्षा से ज्यादा घोषणाएं कर सभी भ्रांतियों को दूर किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष जो मांगें रखी गई थी, उन्होंने उससे भी ज्यादा घोषणा की। इस महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उन्होंने राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, एचएसआईआईडीसी के चीफ कोऑर्डिनेटर सुनील शर्मा, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के उप महाधिवक्ता राहुल मोहन व आयोजन समिति के समन्वयक शीशपाल राणा का आभार जताया। सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री की पुजारी-पुरोहित कल्याण बोर्ड बनाने की घोषणा से सनातन संस्कृति को बढावा मिलेगा।उन्होंने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर राजपत्रित अवकाश, कैथल में मेडिकल कॉलेज का नाम भगवान परशुराम के नाम पर तथा पहरावर जमीन गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को ही देने की घोषणा की भी सराहना की। भगवान परशुराम के नाम पर डाक टिकट जारी करना, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज में 100 बीएएमएस सीटों की मंजूरी व सात विषयों में पांच-पांच यानी एमडी-एमएस कोर्स की कुल 35 सीटों की भी मंजूरी, ईपीबीजी की हाईकोर्ट में पुरजोर पैरवी करने की बात कर मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज का दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ब्राह्मण समाज को मान-सम्मान देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस मौके पर चेयरमैन कॉपरेटिव बैंक हरीश कौशिक, रोशन बसताड़ा सहित अन्य ब्राह्मण सभा पदाधिकारी मौजूद रहे।