मानव श्रृंखला बना दिया एड्स जागरूकता का संदेश।
Girish Saini reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में मंगलवार को विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बना कर एड्स जागरूकता का संदेश दिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विद्यार्थियों को बताया कि मनुष्य जीवन अनमोल है। उन्होंने एड्स से बचाव के लिए सावधानियां बरतने व इस बारे में समाज में जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया। रेड रिबन क्लब की समन्वयक हर्षिता छिकारा ने इस मानव श्रृंखला का महत्व बताते हुए कहा कि एड्स की पूर्ण व सही जानकारी ही एकमात्र इलाज है। इस मौके पर डॉ. नीलम मग्गू, डॉ. अंजू देशवाल, डॉ. मीनाक्षी गुगनानी, डॉ. सुमित कुमारी, डॉ. रजनी कुमारी, डॉ. शिखा फोगाट, अनिला कुमारी, डॉ. शालू जुनेजा, सुमित सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।