पहले की सरकार माफियाओं को संरक्षण देती थी हम उन्हें सजा दिला रहे हैं। डा0 संजय निषाद

bacche bharti report

पहले की सरकार माफियाओं को संरक्षण देती थी हम उन्हें सजा दिला रहे हैं।  डा0 संजय निषाद

बहराइच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का एक वर्ष पूर्ण होने पर बहराइच पहुंचे जिले के प्रभारी मन्त्री डा0 संजय निषाद ने कलेक्ट्रेट पर पत्रकारों द्ववारा पूछे गये सवालों का उत्तर देते हुवे कहा कि विपक्ष के पास नही है कोई सवाल योगी का शासन बे मिशाल है हम सुशासन पर विकास पर रोजगार में आगे हैं और जनता महिलाएं नौजवान सब खुश हैं योगी सरकार जनता से किये सभी वादे को पूरा कर रही हैं। उन्होंने कहा कि माफिया बनाने वाली सरकार हट गई पहले की सरकारें माफियाओं को संरक्षण देती थीं हम उन्हें सजा दिला रहें हैं । संजय निषाद ने कहा कि उत्तरप्रदेश की योगी सरकार 44 क्षेत्रों में देश के अन्य प्रदेशों के मुकाबले पहले स्थान पर है अब अपराधी और नेता का गठजोड़ नही है जिससे विदेश के व्यापारी प्रदेश में इन्वेस्ट कर रहें हैं प्रदेश के माफिया और बदमाश आउट हो गये हैं और इन्वेस्टर इन हो गये हैं इसका लाभ प्रदेश के सभी नागरिकों को मिल रहा है लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। कैबिनेट मन्त्री डा0 संजय निषाद ने राहुल गांधी की सदस्यता पर पूछे गये सवाल पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुवे कबीर दास का दोहा सुनाते हुवे कहा कि जो जैसा करेगा वैसा भरेगा देश में लोकतंत्र है न्यायपालिका सर्वोच्च है वह साक्ष्य के आधार पर फैसला देती है सज़ा देती है और साक्ष्य के आधार पर सुरक्षा भी देती है।जो अब सज़ा याफ्ता हो गया उसकी बात क्या करनी।