लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा ने किया नामांकन
संवाददाता अनंत त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊ 03 फरवरी। समाजवादी पार्टी के लखनऊ मध्य विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार पूर्व कैबिनेट मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
जिसके बाद सपा की सरकार आम जनता के कल्याण के लिए कार्य करेगी।जिसमें समाजवादी पेंशन योजना फिस से शुरू की जाएगी। समाजवादी कैंटीन में लोगों को 10 रूपये में खाने की थाली मिलेगी। इसके साथ ही प्रदेश वासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने की योजना है और आई.टी. क्षेत्र में 22 लाख रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे।
आगे बोले समाजवादी पार्टी का संकल्पपत्र जन कल्याणकारी योजनाओं का एक पत्र है जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश की जनता निश्चित रूप से समाजवादी पार्टी को सत्ता तक पहुंचाएगी।अगर मध्य क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनकर विधानसभा पहुंचाया तो जनता की आवाज़ विधानसभा तक पहुंचाएंगे और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेंगे।