हिंदू कॉलेज में व्याख्यान आयोजित
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस जागरूकता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।रेड रिबन क्लब के सभी वोलंटियर्स ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने वॉलंटियर्स का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान से प्रेरित हो कर वो और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। संयोजक हर्षिता छिकारा ने बताया कि इस तरह के जागरूकता अभियान अति आवश्यक हैं। प्राचार्य डॉ रश्मि छाबड़ा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं और स्वस्थ युवा ही देश को आगे बढ़ा सकते हैं। बतौर मुख्य वक्ता डॉ रजनी कुमारी ने विद्यार्थियों को विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व बताया। उन्होंने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जाता है। स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दों के अलावा लोगों को चिकित्सा के क्षेत्र में हो रही नई रिसर्च और दवाओं के बारे में जागरूक करना भी इस दिन का उद्देश्य है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा, हर्षिता छिकारा, डॉ. अंजू देशवाल, डॉ मीनाक्षी गुगनानी, डॉ रजनी कुमारी व डॉ प्रदीप आदि मौजूद रहे।