कलाकार सदाराम ने उपायुक्त डॉ. यशपाल को भेंट की पेंटिंग
Girish Saini Reports

रोहतक। कलाकार सदाराम ने जिला उपायुक्त डॉ. यशपाल यादव से भेंट कर उन्हें पर्यावरण पर बनी हुई एक पेंटिंग भेंट की। गौरतलब है कि स्थानीय छोटू राम कॉलोनी निवासी 72 वर्षीय कलाकार सदाराम अब तक लगभग 715 पेंटिंग बनाकर राष्ट्रीय नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को भेंट कर चुके हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, ज्ञानी जैल सिंह, पूर्व राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, बाबू परमानंद, राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा. लोकसभा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल, भजनलाल, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व कुलपति हरद्वारी लाल, एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा को भी पेंटिंग बनाकर भेंट की है। कलाकार सदाराम देश-विदेश में अपनी कला का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी कलाकृतियों में सामाजिक भाईचारे की अमिट पहचान नजर आती है। चंडीगढ़ से फाइन आर्ट की डिग्री हासिल कर सदाराम ने नेशनल म्यूजियम नई दिल्ली से इंडियन आर्ट एंड कल्चर तथा स्टेशन सर्टिफिकेट कोर्स किया है। उन्होंने कला की डिग्री लेने के बाद कई स्कूलों व कॉलेजों में शिक्षक की भूमिका भी निभाई है। उन्हें अभी तक अनेक राज्य सरकारों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। हरियाणा सरकार ने इस वरिष्ठ कलाकार को 50000 रुपये की राशि पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया है। उत्तराखंड सरकार भी वर्ष 2015 में उन्हें सम्मानित कर चुकी है। महाराष्ट्र सरकार ने वर्ष 2018 में इन्हें नटराज अवार्ड से सम्मानित किया था। मूल रूप से रोहतक जिला के गांव पिलाना निवासी सदाराम का लक्ष्य भविष्य में लगभग 1000 पेंटिंग विभिन्न हस्तियों को भेंट करने का है।