एसआईएचएम में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट संपन्न।
Girish Saini Report

रोहतक। तिलयार स्थित राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का समापन हुआ। इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक सिविल लाइंस ब्रांच के सौजन्य से किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के व्याख्याता विकास देशवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम में संस्थान के लगभग 100 विद्यार्थियों ने क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, खो खो और 100 मीटर की रेस में भाग लिया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान की प्राचार्य भानु विग ने उन्हें दैनिक जीवन में भी नियमित रूप से खेल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया। इस स्पोर्ट्स मीट के सफल आयोजन में योगदान के लिए उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य प्रबंधक सोनिका आहूजा व दीपिका रंगा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्पोर्ट्स इंचार्ज बृजेश, संजीब डे, प्रियंका, मुनेश, राजाराम, अमित, तरुण, रविन्द्र, अनुराधा, संदीप सहित विद्यार्थी मौजूद रहे।