16वें ऑटो एक्सपो में एलपीएस बोसार्ड ने प्रदर्शित किए उत्पाद

Girish Saini Reports

16वें ऑटो एक्सपो में एलपीएस बोसार्ड ने प्रदर्शित किए उत्पाद

रोहतक। प्रगति मैदान में आयोजित एशिया के सबसे बड़े ऑटो कॉम्पोनेंट शो-16वें ऑटो एक्सपो-2023 में एलपीएस बोसार्ड समूह ने अपने विभिन्न उत्पाद प्रदर्शित किए। इस साल इस ऑटो प्रदर्शनी में 15 देशों की 800 से ज्यादा कंपनियां भाग ले रही हैं। एक अनुमान के अनुसार लगभग 1 लाख दर्शक इस प्रदर्शनी को देखने पहुंचेगे। विभिन्न प्रकार के फास्टनर्स और कम्पोनेंट्स की उत्पादक एलपीएस बोसार्ड प्रा.लि. ने इस साल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते बाजार को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहनों से संबंधित उत्पाद भी प्रदर्शित किए हैं। कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट - सेल्स एंड मार्केटिंग विनीत तलवार ने बताया कि हर दो साल बाद होने वाले इस ऑटो एक्सपो कॉम्पोनैंट शो में एलपीएस बोसार्ड अपने उत्पादों को प्रदर्शन करती है। अब भारतीय बाजार में इलैक्ट्रिक वाहनों की मांग व उत्पादन लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह से इस बार एलपीएस के स्टॉल का यही थीम है। उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक वाहन आज के दौर की एक जरूरत है। कंपनी के स्टॉल पर कंपनी के नवीनतम उत्पाद, विशेष सेवाएं जैसे असेंबली टेक्नोलॉजी सर्विस व स्मार्ट फैक्ट्री लॉजिस्टिक के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। कंपनी द्वारा सस्टेनेबिलिटी के तहत आयोजित प्रोजेक्स से भी अवगत कराया जा रहा है।