सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
Girish Saini Reports

रोहतक। लाल नाथ हिंदू कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा प्रकोष्ठ द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा के विषय में बताया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने युवाओं से सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें सड़क पर वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतते हुए यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। स्वयंसेविका लगन ने उपस्थित शिक्षकों तथा स्वयंसेवकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस मौके पर डॉ.नीलम मग्गू, डॉ. अंजू देशवाल, राजेश गहलावत, हर्षिता, डॉ. सुमित दहिया, डॉ. प्रदीप कुमार सहित अन्य प्राध्यापक व विद्यार्थी मौजूद रहे।