प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आज, 75 कंपनियां लेंगी भाग।

Girish Saini Reports

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला आज, 75 कंपनियां लेंगी भाग।

रोहतक। उपायुक्त यशपाल ने बताया कि सैनिक परिवार भवन स्थित राजकीय मॉडल आईटीआई परिसर में 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का आयोजन केंद्र सरकार एवं कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों की 780 रिक्तियां उपलब्ध हैं। इस मेले में 75 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग ले रही हैं। मेले में लगभग 500 आईटीआई पास आउट आवेदकों को मौके पर ही नियुक्ति दी जाएंगी। राजकीय मॉडल आईटीआई के प्राचार्य संदीप कुमार अहलावत ने बताया कि विभाग द्वारा इस अप्रेंटिसशिप मेले में 200 छात्रों के चयन करने का लक्ष्य दिया गया है, जबकि संस्थान प्रशासन का लक्ष्य 500 से भी अधिक छात्रों को अप्रेंटिसशिप लगवाने का है। कोई भी बेरोजगार युवक या कंपनी इस लिंक https://www.apprenticeshipindia.gov.in/mela-registration पर स्वयं को रजिस्टर्ड कर इस मेले में भाग ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त संस्थान में प्रत्येक मास में लगभग दो रोजगार मेलों का भी आयोजन किया जाता है। जिनमें विगत दिनों में लगभग 2500 से अधिक बेरोजगार युवक लाभान्वित हो चुके हैं। ये कंपनियां लेंगी भाग- मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में मुख्य रूप से मै. एके ऑटोमेटिक, एशियन पेंट्स लिमिटेड, लोटे इंडिया लिमिटेड, अमूल इंडिया लिमिटेड, कुमार इंजीनियरिंग कंपनी, हरिओम रेफ्रिजरेशन, साईं कूल पेंट, एसएनपीसी मशीनस प्रा.लि., एनएस इंटरनेशनल, पैसिव इंफ्रा प्रा.लि., टाइटवेल फास्टनर्स, हनुमान उद्योग प्रा. लि., हनुमंत वायर उद्योग प्रा. लि., सुधीर ऑटोमोटिव, यूनिवर्सल प्रिसिजन स्क्रूज लि., जैन इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स लि., महिंद्रा फास्टनर्स लि., डायनामिक प्रिसिजन टूल्स, हरियाणा कोऑपरेटिव शुगर मिल भाली आनंदपुर, हैफेड कैटल फीड प्लांट, वीटा मिल्क प्लांट, एनरिच एग्रो फूड प्रोडक्ट्स प्रा.लि., महम कोऑपरेटिव शुगर मिल, भारत रसायन, एसबी पैकेजिंग प्रा.लि., स्वस्थ आहार प्रा.लि., एसएफएस ग्लोबल, लोहचब मोटर कंपनी प्रा.लि., सृष्टि मोटर्स प्रा.लि., पीहू इलेक्ट्रॉनिक्स एवं वीएम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं।