साक्षात्कार की तैयारी पर इमसॉर में कार्यशाला आयोजित।
Girish saini Reports

रोहतक। इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च (इमसॉर) में इमसॉर प्लेसमेंट सेल की स्टूडेंट्स प्लेसमेंट कमेटी द्वारा विद्यार्थियों के लिए- साक्षात्कार की तैयारी विषयक कार्यशाला आयोजित की गई। इमसॉर की प्राध्यापिका प्रो. दिव्या मल्हान ने कार्यशाला में विद्यार्थियों को साक्षात्कार देने के महत्त्वपूर्ण टिप्स सांझा किए। उन्होंने प्रभावशाली साक्षात्कार देने का मूल मंत्र विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने साक्षात्कार के लिए जरूरी कौशल एवं उन्हें विकसित करने बारे व्यावहारिक जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। प्राध्यापक डॉ. संजय नांदल ने विद्यार्थियों को साक्षात्कार में आत्मविश्वास की महत्ता बारे बताया। उन्होंने साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर देने के कौशल बारे भी जानकारी दी। डॉ. कुलदीप चौधरी ने विद्यार्थियों को अपने ज्ञान में अभिवृद्धि करने तथा व्यक्तित्व विकास को विकसित करने की बात कही। कार्यशाला के दौरान इमसॉर विशेषज्ञों के पैनल द्वारा कुछ विद्यार्थियों के इंटरव्यू भी लिए गए, जिससे विद्यार्थी साक्षात्कार बारे व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर सकें। प्रेरणा, प्रांजल, विभा व भावना ने इस कार्यशाला आयोजन में सहयोग दिया।