हिंदू कॉलेज में जीएसटी पर व्याख्यान।

गिरीश सैनी

हिंदू कॉलेज में जीएसटी पर व्याख्यान।

लाल नाथ हिंदू कॉलेज में कॉमर्स विभाग द्वारा विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान का विषय एसेंशियल गाइड टू जीएसटी रहा। बतौर मुख्य वक्ता सीए चिनार गुलाटी ने विद्यार्थियों को जीएसटी तथा जीएसटी से संबंधित विषयों इंटर स्टेट, इंटरा स्टेट, सप्लाई आईटीसी, डेबिट नोट, क्रेडिट नोट आदि की विस्तृत जानकारी दी। इस व्याख्यान में बीकॉम पास, बीकॉम ऑनर्स, बीबीए, एमकॉम के 78 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. रश्मि छाबड़ा ने विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभाग कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलम मग्गू ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया। इस मौके पर डॉ. राजेश, डॉ. शालू जुनेजा, डॉ. दीप्ति शर्मा, सीमा गोसाईं, नुपुर, प्रीति, डॉ. नीतू अनेजा, डॉ.निधि, ज्योति गिरधर आदि मौजूद रहे।