*शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या**शव को नाले में फेंका* ।

संवादाता :- बच्चे भारती

*शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या**शव को नाले में फेंका* ।
*शराबी पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या**शव को नाले में फेंका* ।

बहराइच। जनपद के थाना मोतीपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा में शुक्रवार की रात्रि पति पत्नी के बीच हुवे विवाद के बाद शराबी पति ने पत्नी की पिटाई कर गला दबा दिया और उसकी मृत्यु हो जाने पर शव को घर के सामने नाले में मिट्टी ऊपर से डालकर दफना दिया दिया जिससे कोई जान ना सके । सुबह सुबह हुई तेज़ बारिश में शव के नाले में पड़ा देख गांव में हड़कंप मच गया। गांव वालों ने फौरी इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिये रवाना कर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। मिली जानकारी अनुसार मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा कबेलपुर निवासी प्रदीप बोट का शुक्रवार रात को पत्नी शर्मावती (32) से घर के अन्दर जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि पति प्रदीप ने पहले पत्नी की जमकर पिटाई की और फिर उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया पत्नी की मौत होने पर पति हत्या का राज छुपाने के लिये उसे उठाकर घर के बाहर ले गया और घर के सामने बने नाले में शव को मिट्टी डालकर दफन कर दिया। शनिवार सुबह हुई तेज़ बारिश के बाद नाले में मिट्टी से दबे शव पर पड़ी मिट्टी बह गई और शव का कुछ हिस्सा दिखलाई देने लगा इसी बीच कुछ गांव वालों की निगाह नाले में पड़े शव पर पड़ी उसे देख जब लोगों को घटना की जानकारी हुई तो लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, चौकी इंचार्ज अरविंद मिश्रा, दीवान आशीष वर्मा समेत अन्य मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पारिवारिक और शराब के नशे में पति ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस का कहना है कि लाश को नाले से बाहर निकलवाने पर मृतका के शरीर पर चोट के निशान पाये गये। मृतका के पिता का कहना है कि शर्मावती की शादी 12 वर्ष पूर्व हुई थी और दामाद प्रदीप कई दिनों से उससे 20,000 रु0 की मांग कर रहा था । थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक महिला के पिता प्रेम लाल पुत्र गुलाम निवासी कल्लू पुरवा उर्रा की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा। गांव के लोगों का कहना है पति और पत्नी दोनों शराब पीते थे। रात में शराब पीने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद पति ने पत्नी का गला दबा दिया। *बारिश ने खोल दिया हत्या का राज़* प्रदीप बोट ने पत्नी की रात में हत्या कर शव को नाले में गाड़ दिया था। तब तक किसी को जानकारी नहीं हुई। लेकिन शनिवार सुबह से ही बारिश शुरू हो गई। बारिश के चलते शव पर पड़ी मिट्टी जब हटी, तब महिला के दबे होने की जानकारी हुई। इस पर लोग एकत्रित हुए।