छठे हरियाणवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपरी पराई वेब सिरीज के लिए अंजवी हुड्डा को मिला बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड।

Girish Saini Reports

छठे हरियाणवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ओपरी पराई वेब सिरीज के लिए अंजवी हुड्डा को मिला बेस्ट अभिनेत्री अवार्ड।

करनाल। करनाल में आयोजित छठे हरियाणवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म और वेब सीरीज कैटेगरी में स्टेज एप की वेब सीरीज ओपरी पराई की धूम रही। जहां इस वेब सीरीज को बेस्ट वेब सीरीज का अवार्ड मिला, वहीं इस वेब सीरीज की अभिनेत्री अंजवी सिंह हुडा को बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड मिला। ओपरी पराई में अंजवी ने प्रमुख किरदार मोनिका और उसकी कहानी को जिस तरह से पर्दे पर सजीव किया, वो पूरे हरियाणा की महिलाओं को एक नई राह दिखाने का काम तो कर ही रहा है। साथ ही महिलाओं को अपने जीवन में कुछ हासिल करने की प्रेरणा भी देता है। हरियाणवी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की अवॉर्ड सेरेमनी में अंजवी सिंह हुड्डा को पूर्व आईपीएस अधिकारी सुमन मंजरी ने बेस्ट अभिनेत्री के अवॉर्ड से नवाजा। ग़ौरतलब है कि मूल रूप से रोहतक की बेटी अंजवी इससे पहले भी विभिन्न माध्यमों से अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवा चुकी है।