22वीं पैरा तैराकी चैंपियनशिप में बहराइच के लाल ने जीता गोल्ड,,डीएम ने प्रोत्साहन राशि के साथ दी बधाई
report Bacche Bharti , bahraich, UP

बहराइच के रहने वाले 8वीं के छात्र उत्कर्ष श्रीवास्तव के राष्ट्रीय सब जूनियर पैरा तैराकी के बालक वर्ग के 200 मीटर व्यक्तिगत मिडल स्पर्धा में गोल्ड, 50 मीटर फ्री स्टाइल में रजत और 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में कांस्य पदक हासिल करने पर बहराइच में खुशी का माहौल है उत्कर्ष की इस उपलब्धि पर बहराइच के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने उत्कर्ष को प्रोत्साहन राशि के साथ ही बधाई और शुभकामनाएं भी दी,,उत्कर्ष के कोच और जिला क्रीड़ा अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि उत्कर्ष ने आसाम में आयोजित 22वीं पैरा ओलम्पिक राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड ,सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी बहराइच की ओर से उत्कर्ष को जिस तरह से प्रोत्साहित किया गया है इससे अन्य खिलाड़ियों का भी उत्साह वर्धन होगा।