ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में जीजेयू के दस विद्यार्थियों का चयन।
Girish Saini Reports

हिसार। गुजविप्रौवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सैल के सौजन्य से बुश वैक्यूम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में दस विद्यार्थियों का चयन किया गया है। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह ने बताया कि बुश वैक्यूम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड विश्व में वैक्यूम पंप, ब्लोअर और कम्प्रेसर का उत्पादन करती है। उन्होंने कंपनी की एचआर दीप्ति मित्तल को इस ड्राइव के संचालन के लिए धन्यवाद दिया। सहायक निदेशक डॉ. आदित्यवीर सिंह ने बताया कि बीटेक ईई से अंकित बंसल, ललिता कंवर, प्रमोद सैनी, विक्रांत सैनी, विपिन गुप्ता व संजीव कुमार, बीटेक एमई से अनुराग पवार, योगेश कुमार, सौरभ व पिंटू कुमार का चयन किया गया है।