नवनियुक्त चयनित एचसीएस अधिकारी ने मुख्यमंत्री से लिया आशीर्वाद, परिजनों ने कहा योग्यता तथा पारदर्शिता के आधार पर हुआ चयन
गिरीश सैनी
रोहतक, गिरीश सैनी। हाल ही में एचसीएस चयनित हुए रोहतक जिला के ककराना गांव निवासी एचसीएस विपिन शर्मा ने पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर तथा अपने माता-पिता के साथ रोहतक के सिंचाई विश्राम गृह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। परिजनों ने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा करवाया। विपिन शर्मा ने कहा कि उनकी नियुक्ति से स्पष्ट हो गया कि हरियाणा में पारदर्शी तरीके तथा बिना किसी सिफारिश के योग्यता के आधार पर नौकरियां मिल रही है। परिजनों ने पारदर्शी व्यवस्था देने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया और कहा उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि एक साधारण परिवार का बच्चा भी एचसीएस सेलेक्ट हो सकता है। मुलाकात के दौरान विपिन शर्मा के पिता राजेंद्र शर्मा ने भावुक होते हुए कहा कि हरियाणा में पूरी ईमानदारी से युवाओं को नौकरी मिल रही है और इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है।