अंतर विभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में ईशा प्रथम।

Girish Saini Reports

अंतर विभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में ईशा प्रथम।

रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलोजी (यूआईईटी) में शुक्रवार को अंतर विभागीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यूआईईटी के अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डा. मंजीत कौर, डा. चंचल हुड्डा तथा इलैक्ट्रीक विभाग की डा. नेहा खुराना ने इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का संचालन एवं समन्वयन किया। इस प्रतियोगिता में यूआईईटी के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह एवं जोश के साथ भाग लिया तथा राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ज्वलंत मुद्दों पर अपने तर्क-वितर्क देते हुए अपने बौद्धिक कौशल का प्रदर्शन किया। अर्थशास्त्र विभाग की डा. बिमला लांग्यान, डा. मंजीत कौर तथा डा. चंचल हुड्डा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। डा. मंजीत कौर ने बताया कि इस वाद-विवाद प्रतियोगिता में सीएसई की ईशा प्रथम, बायोटेक के मुकेश दूसरे तथा साक्षी व सचिन तीसरे स्थान पर रहे। सीएसई विभाग की छात्रा ईशा सैनी ने प्रतियोगिता समन्वयन में सहयोग दिया। इस प्रतियोगिता में यूआईईटी के विभिन्न विभागों के लगभग 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यूआईईटी निदेशक प्रो. युद्धवीर सिंह ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों की सराहना की।