खेल बेहतर करियर के साथ साथ स्वस्थ जीवन भी प्रदान करते हैं: सुरेश गुप्ता
Girish Saini Reports

रोहतक। वूमैन स्पोट्र्स तथा फिटैनेस एक्टीविटीज को बढ़ावा देने के लिए महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के खेल परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय महिला खेल प्रतियोगिता प्रारंभ हुई। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के उपलक्ष्य में आयोजित की जाने वाली इस खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ गोल्डन ग्रुप कंपनीज, नई दिल्ली के चेयरमैन सुरेश गुप्ता ने किया। मुख्यातिथि सुरेश गुप्ता ने इस अवसर पर अपने संबोधन में जीवन में खेल की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल बेहतर करियर के साथ साथ स्वस्थ जीवन भी प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि खेल से अनुशासन, नेतृत्व जैसे गुणों का विकास होता है, जो जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए अहम भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को कौशल विकास पर फोकस करने की बात कही। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेल स्वस्थ जीवन का आधार है। उन्होंने कहा कि खेल से जुडक़र ही तनाव और अवसाद से खुद को बचाया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से खेल को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने एमडीयू की उपलब्धियों का ब्यौरा मुख्यातिथि को दिया। उन्होंने कहा कि एमडीयू में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि एमडीयू फ्यूचर में विद्यार्थियों की कैपेसिटी बिल्डिंग और फिटनेस पर विशेष ध्यान देगा। इस खेल प्रतियोगिता की कंवीनर एवं महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशिका प्रो. पुष्पा दहिया ने प्रारंभ में इस खेल प्रतियोगिता के आयोजन उद्देश्य तथा आयोजित की जाने वाली खेल गतिविधियों बारे जानकारी दी। डीन, स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार ने स्वागत भाषण दिया। खेल निदेशक डा. देवेंद्र सिंह ढुल ने मंच संचालन किया तथा एमडीयू की खेल विकास यात्रा बारे बताया। डा. ढुल ने खेल प्रतियोगिताओं का समन्वयन किया। प्रतिष्ठित हरियाणवी लोक गायक रामकेश जीवनपुरिया ने हरियाणवी गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष प्रो. कुलताज, जूलोजी विभागाध्यक्ष प्रो. विनिता शुक्ला, उपनिदेशिका खेल डा. शकुंतला बेनीवाल, पीआरओ पंकज नैन, एमडीयू और संबद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी और प्रतिभागी छात्राएं मौजूद रहीं। इस खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, लांग जंप, बैडमिंटन, टेबल टेनिस तथा योगासन आदि खेल स्पर्धाएं आयोजित की गई, जिनमें एमडीयू के यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट्स तथा संबद्ध महाविद्यालयों की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। यह खेल प्रतियोगिता 25 मार्च को संपन्न होगी। समापन समारोह में प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेश जैन बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। एमडीयू की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर समापन समारोह में बतौर गेस्ट ऑफ ऑनर शिरकत करेंगी।