अस्तित्व और अस्मिता की लड़ाई की जीवंत प्रस्तुति दी जूही बब्बर सोनी ने, एमडीयू में नाटक 'विद लव, आप की सय्यारा' का मंचन।
गिरीश सैनी Report
रोहतक। मोबाइल फोन नेटवर्क की तरह जिंदगी में भी अनेक बार डिसकनेक्शन हो जाता है। लेकिन धैर्य रखना पड़ता है, और नेटवर्क दोबारा री-कनेक्ट हो जाता है। जिंदगी के संघर्षों, दुख-सुख, उजाला-अंधेरा तथा अस्तित्व और अस्मिता की लड़ाई की जीवंत प्रस्तुति देते नाटक 'विद लव, आप की सय्यारा' का मंचन एमडीयू के राधाकृष्णन सभागार में हुआ। समाज में लैंगिक समता तथा महिलाओं के प्रति संवेदी, मानवीय दृष्टिकोण की वकालत करता हुआ, नारी के स्वयंसिद्धा अस्तित्व को उजागर करता हुआ यह नाटक दर्शकों को संदेश दे गया कि "दिल नाउम्मीद तो नहीं, नाकाम ही तो है, लंबी है गम की शाम, पर शाम ही तो है। "एकजुट थिएटर ग्रुप के तत्वावधान में प्रतिष्ठित अदाकारा जूही बब्बर सोनी द्वारा लिखित तथा निर्देशित इस नाटक में मुंबई शहर की एक सिंगल वुमैन के जीवन की जद्दोजहद का प्रदर्शन खुद जूही बब्बर सोनी ने किया। इस नाटक में जूही बब्बर सोनी ने एक तलाकशुदा सफल लेखिका का किरदार बखूबी निभाते हुए दो बार तलाक झेलने वाली महिला का दर्द भाव अपने अभिनय से उकेरा। उन्होंने समाज में तलाकशुदा महिलाओं के प्रति लोगों के रवैये का भी जीवंत चित्रण किया। इस नाट्य प्रस्तुति में अचिंत मरवाह ने पात्र 'हरजीत' तथा स्मिता जुवाटकर ने पात्र 'वीना दी' का किरदार निभाया। नाटक में संगीत अचिंत मरवाह ने प्रस्तुत किया। सेट तथा प्रोडक्शन कार्य अनुश्री भडंग ने किया। आकाश चौधरी ने नाट्य प्रोडक्शन में सहयोग दिया। वहीं तकनीकी निर्देशन रवि मिश्रा ने किया। पीएलसी सुपवा तथा एमडीयू द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस नाटक प्रस्तुति कार्यक्रम में पीएलसुपवा कुलपति गजेंद्र चौहान तथा एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह के अलावा एमडीयू की प्रथम महिला डॉ. शरणजीत कौर, पीएल सुपवा रजिस्ट्रार डॉ. किरण कंबोज, एमडीयू अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. राजकुमार, सुपवा डीएसडब्ल्यू डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह, प्रो. हरीश कुमार, सुपवा के परीक्षा नियंत्रक वी.पी. नांदल, निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी सहित एमडीयू व सुपवा के स्टाफ सदस्य, विद्यार्थी तथा शहर के नाट्य प्रेमी मौजूद रहे। सभागार में उपस्थित जन को इस नाटक ने मंत्रमुग्ध कर दिया। एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह तथा पीएलसुपवा कुलपति गजेंद्र चौहान ने भविष्य में भी संयुक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की घोषणा की।