‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’- इक़बाल की नज़्म पर क्यों बरपा है हंगामा

palak sharma report

‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’- इक़बाल की नज़्म पर क्यों बरपा है हंगामा

उत्तर प्रदेश के बरेली ज़िले के एक सरकारी स्कूल कंपोज़िट कमला नेहरू उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य और नियोजित शिक्षक के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज किया गया है. इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने मशहूर शायर इक़बाल की कविता 'लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी' मुस्लिम बच्चों के साथ-साथ हिंदू बच्चों से भी गवाई. इसको लेकर एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीते 21 दिसंबर को नियोजित शिक्षक वज़ीरूद्दीन और विद्यालय की प्रधानाचार्या नाहिद सिद्दीकी के ख़िलाफ़ पहले तो मामला दर्ज हुआ और उसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से नाहिद सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है जबकि वज़ीरूद्दीन के ख़िलाफ़ विभागीय जांच बैठाई गई है. फरीदपुर इंस्पेक्टर दया शंकर ने बताया, "इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के नेता सोमपाल राठौर की शिकायत के बाद आरोपी नियोजित शिक्षक वज़ीरूद्दीन और प्रधानाचार्या नाहिद सिद्दीकी के ख़िलाफ़ सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है." शिकायत के मुताबिक इन शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से सुबह बच्चों को मुस्लिम विधि से प्रार्थना करवाई और ये सब इस्लाम धर्म की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से किया गया. वहीं शिक्षकों पर कार्रवाई के बारे में बरेली के ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने कहा, "इस मामले में प्रधानाचार्या नाहिद सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है जबकि शिक्षा मित्र वज़ीरूद्दीन के ख़िलाफ़ जांच बैठाई गई है. फ़िलहाल मामले में जांच जारी है."