चीन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- भारत की हालत बहुत कमज़ोर

ajay kumar report

चीन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- भारत की हालत बहुत कमज़ोर
चीन को लेकर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, कहा- भारत की हालत बहुत कमज़ोर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि चीन और पाकिस्तान अब एक हो गए हैं, इसलिए यदि इन दोनों में से किसी के साथ भी युद्ध होगा, तो वो दोनों देशों से होगा. इससे देश को बहुत नुक़सान होगा. रविवार को अपने यूट्यूब चैनल पर डाले एक वीडियो में उन्होंने यह बात कही है. उनका यह वीडियो 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पूर्व सैनिकों के साथ हुई बातचीत के बारे में है. इस वीडियो में सेना के रिटायर्ड अफ़सर भी अपनी बात कहते हुए देखे जा रहे हैं. राहुल गांधी ने इसमें दावा किया है कि भारत इस समय बहुत कमज़ोर स्थिति में है. पूर्व सैनिकों को सं​बोधित करते हुए राहुल गांधी ने इस वीडियो में कहा, ''मेरे मन में आपके लिए सिर्फ़ सम्मान ही नहीं, प्यार और स्नेह भी है. ​आपने इस देश की रक्षा की है और आपके बिना इस देश का अस्तित्व नहीं होगा.''