एचएसबी का प्लेसमेंट ब्रॉशर जारी
Girish Saini Reports

हिसार। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट टीम ने बुधवार को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अपना प्लेसमेंट ब्रॉशर जारी किया। हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई, अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल, प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह मलिक, एचएसबी प्लेसमेंट एडवाइजर प्रो. संजीव कुमार, प्रो. बी.के. पूनिया, प्रो. दलबीर सिंह, सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ आदित्यवीर सिंह, ट्रेनिंग प्लेसमेंट टीम के समन्वयक डॉ प्रमोद कुमार, डॉ अंजलि गुप्ता, डॉ कोमल ढांडा, डॉ प्रेरणा टुटेजा व डॉ पूजा की उपस्थिति में इस वर्ष के प्लेसमेंट ब्रॉशर का विधिवत अवलोकन किया। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने प्लेसमेंट ब्रॉशर प्रकाशित करने के लिए व विद्यार्थियों की कैंपस प्लेसमेंट के लिए समर्पण भाव प्रतिबिंबित करने के लिए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम को बधाई व शुभकामनाएं सम्प्रेषित की हैं। कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने कहा कि प्लेसमेंट टीमों ने बेहतर समन्वय स्थापित करके विद्यार्थियों की विभिन्न कंपनियों व संगठनों में हर संभव कैंपस प्लेसमेंट के लिए प्लेसमेंट ब्रॉशर तैयार कर यह समर्पित भावना दर्शाई है कि सभी लोग मिलकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे और विद्यार्थियों की जॉब लगवाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कुलसचिव प्रो. अवनीश वर्मा ने भी इसके लिए बधाई दी। हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि इस ब्रोशर में विश्वविद्यालय की उपलब्धियों व आधारभूत ढांचा सहित एचएसबी में पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज एवं विद्यार्थियों के संक्षिप्त प्रोफाइल्स दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि यह स्कूल अपने विद्यार्थियों को नौकरियों के साथ एक शानदार करियर तक पहुंचने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है। विभाग के अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि एचएसबी के विद्यार्थियों की कैम्पस प्लेसमेंट टीम-एचएसबी की सर्वोच्च प्राथमिकता में आता है। प्लेसमेंट निदेशक प्रताप सिंह मलिक व एचएसबी के प्लेसमेंट एडवाइजर प्रो. संजीव कुमार ने बताया कि उनके पास एचएसबी के विद्यार्थियों की बेहतर कैंपस प्लेसमेंट के लिए अनेकों योजनाएं हैं। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों को अपने व्यक्तित्व में निखार लाने के लिए विभिन्न कदम उठाने की आवश्यकता होगी, जो उन्हें प्लेसमेंट के लिए उपयुक्त बनाने में मददगार साबित हो सकते हैं। इस अवसर पर पर विभाग के सभी वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे।