एचआईएमटी के छात्रों ने एमडीयू द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में लहराया परचम।

Girish Saini Reports

एचआईएमटी के छात्रों ने एमडीयू द्वारा जारी परीक्षा परिणाम की मेरिट लिस्ट में लहराया परचम।

रोहतक। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी द्वारा फरवरी माह में एमबीए, एमसीए एवं बीसीए कोर्स के परीक्षा परिणाम के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट में हिंदू इंस्टिट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने शीर्ष स्थानों पर अपना नाम दर्ज करवाया है। विद्यार्थियों ने कुल 16 स्थानों पर मेरिट प्राप्त कर इंस्टीट्यूट के नाम को गौरवान्वित किया। एमबीए सेमेस्टर 4 मेरिट सूची में काजल ने प्रथम तथा पीयूष पोपली ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही चारुल ने पांचवां, काजल ने आठवां एवं सीमा ने दसवां स्थान प्राप्त किया। वहीं एमबीए सेमेस्टर 2 की मेरिट सूची में तमन्ना, जसलीन, गजल एवं रिया दुआ ने शीर्ष 20 स्थानों में अपना नाम दर्ज करवाया। एमसीए सेमेस्टर 4 में जितेंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि भाविका, सिमरन, आशीष एवं तान्या ने शीर्ष 20 स्थानों में अपना नाम दर्ज करवाया। एमसीए सेमेस्टर 2 में निशा रानी ने आठवें स्थान पर एवं एमसीए सेमेस्टर 4 में तुषार ने चौदहवां स्थान प्राप्त किया। हिंदू शिक्षण संस्था के प्रधान सुदर्शन ढींगरा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. हितेश ढल व विभागाध्यक्ष डॉ अशुमानी भाटिया ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। ट्रेंनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी विकास विज व डॉ. आरती ढल ने विद्यार्थियों को प्लेसमेंट के अवसरों का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर डॉ. पूजा नागपाल, डॉ. ज्योति उप्पल, मीनल, मीनू, ज्योति जैन, तनु सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। One attachment • Scanned by Gmail