Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: राजस्थान में भी पंजाब की राह पर कांग्रेस! क्या सचिन पायलट निभाएंगे सिद्धू का किरदार

palak sharma report

Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: राजस्थान में भी पंजाब की राह पर कांग्रेस! क्या सचिन पायलट निभाएंगे सिद्धू का किरदार

.Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: राजस्थान में अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की लड़ाई अब चरम पर आ गई है जहां पायलट के ताजा तेवर और दांव को पंजाब के हालातों से जोड़कर देखा जा रहा है जहां पायलट के सिद्धू की राह जाने की अटकलें जोरों पर है. Sachin Pilot vs Ashok Gehlot: राजस्थान में भी पंजाब की राह पर कांग्रेस! क्या सचिन पायलट निभाएंगे सिद्धू का किरदार' कांग्रेस की सरकार वाले राजस्थान में चुनावों के एकदम नजदीक आने पर उनकी ही पार्टी के एक कद्दावर नेता ने राज्य के सीएम के खिलाफ ऐलान-ए-जंग कर दिया है जहां सचिन पायलट ने गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने वसुंधरा सरकार के ‘भ्रष्टाचार’ के मामलों को दबा दिया. वहीं पायलट ने एक दिन के अनशन का भी ऐलान किया है. पायलट के अपनी सरकार के खिलाफ इस आर-पार की लड़ाई के तेवरों के बाद राजस्थान के सियासी हालातों की तुलना पंजाब से की जाने लगी है. हालांकि पायलट के इस रुख पर आलाकमान ने नाराजगी जाहिर की है और केंद्रीय नेतृत्व ने इसे गलत समय पर किया गया प्रहार बताया है. वहीं पूर्व डिप्टी के आरोपों के बाद पार्टी की ओर से अनशन से पहले उनसे बात भी की जाएगी. पायलट के आरोपों के बाद आलाकमान ने गहलोत का जिस तरह पक्ष लिया उससे पता चलता है कि कांग्रेस में सूबे के इन दो दिग्गजों के बीच सुलह की संभावनाएं धुंधली पड़ सकती है. वहीं पिछले 3 साल से राजस्थान में पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने और नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच अब उनके सब्र का बांध टूट गया है और ताजा अटैक को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है. वहीं कांग्रेस आलाकमान जहां राहुल गांधी की अयोग्यता और अडानी मामले में बीजेपी के सामने हैं वहीं ऐसे में चुनावों से पहले राजस्थान में बने हालातों पर अब पायलट के दांव को पंजाब के नवजोत सिंह सिद्धू मामले से भी जोड़ा जा रहा है. राजस्थान के सियासी हालातों को लेकर चर्चा है कि कहीं सचिन पायलट पंजाब में सिद्धू की राह पर जाने के लिए निकल तो नहीं गए हैं. दरअसल बीते साल पंजाब में आपसी खींचतान और बागी तेवरों के चलते ही पंजाब में कांग्रेस की कलह खुलकर सामने आई थी जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोला गया. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ नवजोत सिंह सिद्धू ने खुलकर मोर्चा खोल रखा था और 2019 में कैप्टन के खिलाफ सिद्धू ने विधायकों की बैठक में भी बेअदबी और कई अन्य मुद्दों पर एक्शन नहीं लेने का मुद्दा उठाया था. हालांकि राजस्थान के हालात पंजाब से अलग हैं क्योंकि सिद्धू के साथ पार्टी के विधायकों की एक बड़ी फौज खड़ी थी लेकिन राजस्थान में पायलट अकेले ही मोर्चे पर निकले हैं.