कर्तव्य जीवन में सर्वोपरिः प्रो. सुरेन्द्र कुमार
Girish Saini Reports

रोहतक। एमडीयू के विधि विभाग में वीरवार को एक प्रेरक व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य वक्ता, डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने यह व्याख्यान दिया। प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में कर्तव्य को जीवन में सर्वोपरि बताया। उन्होंने जीवन में आगे बढ़ने के लिए सैद्धांतिक और व्यावहारिक पक्षों की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को पांच व अर्थात- वस्त्र, वपुष, वाणी, विद्या एवं विनय का सदैव ध्यान रखने के लिए प्रेरित किया। प्रारंभ में विधि विभागाध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र सिंह ढुल ने स्वागत भाषण दिया। आभार प्रदर्शन डॉ. सत्यपाल सिंह ने किया। मंच संचालन डॉ. श्रुति सुधा आर्य ने किया। इस मौके पर विधि संकाय की डीन प्रो. कविता ढुल, डॉ. जसवंत सैनी, डॉ. नीलम, डॉ. योगेन्द्र, डॉ. अनुसूया यादव, डॉ. सुरेन्द्र दहिया, डॉ. रेखा, डॉ. अंजलि, डॉ. अंजू हुड्डा, डॉ. परविंदर, डॉ. रिषभ, डॉ. अश्वनी, डॉ. राहुल समेत शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।